मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 897.77 या 1.61 प्रतिशत उछाल के साथ 56,566.80 अंक पर पहुंच गया। जल्दी ही इसकी तेजी जाती रही और यह 33.20 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 55,702.23 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 5.05 अंक या 0.03 प्रतिशत मामूली तेजी के साथ 16,682.65 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में शामिल टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए।

यूरोपीय व यूएस बाजारों में तेजी

एशिया में हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार तेजी के साथ खत्म हुआ। जापान और कोरिया में शेयर बाजार अवकाश की वजह से बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार तेजी के साथ किए गए।

कच्चा तेल 110.4 डाॅलर प्रति बैरल

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,288.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.27 प्रतिशत तेजी के साथ 110.4 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। यूएस फेडरल रिजर्व ने पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा महंगाई से लड़ने के लिए ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की। फेड के भविष्य में ज्यादा ब्याज नहीं बढ़ाने के आश्वासन के बाद अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी रही।

Business News inextlive from Business News Desk