दुल्हन बनाई गई युवती को थाने से चलता कर दिया

समुदाय विशेष की युवती तेलंगाना राज्य के मंचिरयाल जिले की रहने वाली है। एसओ अरविंद कुमार ने 23 फरवरी को अपने फालोअर मीरापुर निवासी विजय कुमार से युवती की शादी करा दी। शादी में पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए फोटो सेशन भी कराया और पुलिसकर्मी नाचे भी। इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो गया था। जानकारी के मुताबिक युवती के परिजनों ने सोमवार को तेलंगाना के संबंधित थाने पर बेटी को बरामद करने की मांग को लेकर हंगामा किया। मीरापुर पुलिस ने मामले से अपना पीछा छुड़ाने के लिए फालोअर विजय और दुल्हन बनाई गई युवती को थाने से चलता कर दिया।

पुलिस मामले पर कुछ भी कहने से किनारा कर रही

अब पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से किनारा कर रही है। युवती की तलाश में पहुंची तेलंगाना पुलिस ने बताया कि मंचिरयान जिले के नेल्लन थाना पुलिस के एसएचओ चन्दर ने बातचीत में बताया कि जिस युवती की शादी कराई गई है, उसकी मिङ्क्षसग एफआइआर दर्ज है। इस संबंध में मंचिरयाल निवासी विष्णु, उसकी मां स्वरूपा और सौजन्या पत्नी विष्णु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चन्दर के अनुसार युवती को मुजफ्फरनगर में रहने वाली उसकी पड़ोसी लता ने बुलाया था। वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों की शादी पहले कोर्ट में हो चुकी थी।

जब महात्मा गांधी अंगूठे के दर्द से परेशान थे उस समय की ये खास तस्वीर, अब बिक सकती है 65 लाख में

National News inextlive from India News Desk