कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर आवास विकास 3 अंबेडकपुर के देवेश कुमार रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट है। देवेश पहले शादीशुदा है। दहेज लालच के चलते उसने पत्नी को घर से निकाल दिया था। पत्नी बेटे के साथ मायके में रह रही थी। इस बीच देवेश ने खुद को कुवारा बताकर केशवपुरम निवासी प्राइवेट कर्मी की बहन से शादी तय कर ली। उनकी शादी का समारोह 5 मई, 2019 को होना था।

परिजनों ने देवेश पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

शादी समारोह के एक दिन पहले देवेश की पहली पत्नी बेटे संग लड़की के घर पहुंच कर देवेश की सच्चाई बताई। परिजनों ने बताया कि उन्होंने शादी की तैयारी में 8.75 लाख रुपये खर्च कर दिया था। परिजनों ने देवेश पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने धोखाधड़ी के बजाय दहेज उत्पीडऩ की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को मीडिएशन सेंटर भेज दिया।

आईजी ने तीन बार किया फोन

पीड़ित पक्ष ने आईजी मोहित अग्रवाल के सामने पेश होकर शिकायत की। जिस पर आईजी ने तीन बार फोन कर धोखाधड़ी की धारा बढ़ाकर कार्रवाई का आदेश भी दिया, लेकिन अभी तक मामला थाने नहीं पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इंस्पेक्टर और सीओ आरोपी को बचा रहे है।

'पीड़िता की शादी नहीं हुई है। शादीशुदा का मामला मीडिएशन सेंटर भेजा जाता है। इसमें पुलिस से बड़ी चूक हुई है। जिसका खामियाजा पीड़ित परिवार को उठाना पड़ा रहा है।'

- रुद्र प्रताप सिंह, सीनियर एडवोकेट

'यह मामला पुराना है। उस समय मेरे पास इस थाने का चार्ज नहीं था। आपके जरिए मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर जरूर कार्रवाई की जाएगी।'

- अजय सेठ, इंस्पेक्टर कल्याणपुर

kanpur@inext.co.in

Crime News inextlive from Crime News Desk