-पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

-अभी तक किसी भी पक्ष ने नहीं दी है कोई तहरीर

BHAGWANPUR (JNN) : थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में एक विवाहिता की बुधवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन जानकारी मिलने पर पुलिस ने शमशान घाट से पहले शव यात्रा को रोक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

पुलिस के मुताबिक दौड़बसी गांव निवासी सत्यपाल की पुत्री मांगी की शादी छह माह पूर्व सिसौना गांव निवासी युवक टिंकू के साथ हुई थी। बुधवार की रात को मांगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मांगी के ससुराल वालों ने इसकी सूचना मायके पक्ष को दी, इस पर मायके के लोग भी गांव में पहुंच गए। गुरुवार को सुबह परिजन व ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट की ओर ले जा रहे थे, किसी ने इस मामले की सूचना भगवानपुर पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शमशान घाट से थोड़ा पहले ही शव यात्रा को रोकते हुए शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने घटना की तहरीर नहीं दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।