श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है। बोर्ड का कहना है कि मार्श को दो साल के अनुबंध पर रखा गया है और वे 27 सितंबर से अपना काम शुरू करेंगे। 52 वर्शीय मार्श ने 50 टेस्ट और 119 एक दिवसीय मैच खेले हैं।

भरोसा

इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे की टीम के कोच भी रह चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता भी रहे हैं।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है- मार्श को उच्च स्तरीय कोचिंग और खेल का अनुभव है और हमें भरोसा है कि वे श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के नए कोच पद के लिए उपयुक्त हैं।

इस साल विश्व कप के बाद से श्रीलंका की टीम के पास कोई स्थायी कोच नहीं था। ट्रेवर बेलिस के पद छोड़ने के बाद से श्रीलंका की टीम अंतरिम कोच के भरोसे चल रही थी।

इंग्लैंड दौरे पर स्टुअर्ट लॉ ने कोच की ज़िम्मेदारी संभाली, तो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में रोमेश रत्नायके टीम के अंतरिम कोच थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk