मार्टिन नोटिफायर Smartwatch
फ्लिपकार्ट ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुये कहा कि वह मार्टिन नोटिफायर Smartwatch को अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर रही है. जिसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नोटिफायर स्मार्टवॉच में आपको कंपनी के फ्री एप मिलेंगे. इसके अलावा आप इस स्मार्टवाच में ओटोमेटिक नोटिफिकेशन रिसीव कर सकते हैं. जिसमें कि आपको कॉलर आईडी, टेक्स्ट, फेसबुक, ट्विटर, वेदर, ईमेल, कैलेंडर, इंस्ट्राग्राम, पिंट्रेस्ट, फेवरट गेम्स, बैंक अलर्ट्स, फिटनेस स्टैट्स और अन्य अलर्ट्स मिलेंगे. इसके साथ ही मार्टिन नोटिफायर Smartwatch में 1 सात तक की वारंटी भी मिलेगी.

बढ़ गया है कंपटीशन
फ्लिपकार्ट ने मार्टिन नोटिफायर Smartwatch को लॉन्च तो किया ही है, इसके साथ ही 20 सितंबर को मोटोरोला के मोटो 360 को भी लिस्टेड किया था. मोटोराला की यह Moto 360 स्मार्टवॉच काफी अलग मानी जा रही है. यह पहली एंड्रायड बेस्ड स्मार्टवॉच है. इसके अलावा इसमें 1.5 इंच की सर्कुलर स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है. मोटोराला की इस एंड्रायड बेस्ड स्मार्टवॉच में TI OMAP 3 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसे साथ ही इसमें 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. अब अगर इसकी बैटरी बैक-अप पर नजर डालें, तो इसमें आपको 320mAH की बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने अभी इसका प्राइस रिवील नहीं किया है फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 के आसपास होगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk