कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Martyrs Day 2021 शहीद दिवस का उद्देश्य उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया है। महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम है। महात्मा गांधी जिन्हें 'राष्ट्र के पिता' के नाम से भी पुकारा जाता है। 1948 में 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में 'बापू' के सम्मान के लिए, हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। वहीं भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को सम्मान देने के लिए 23 मार्च को भारत में शहीद दिवस मनाया जाता है, जिन्हें 1931 में इसी दिन फांसी दी गई थी।

Mahatma Gandhi Inspirational Quotes: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शेयर करें उनके ये फेमस कोट्स, जिनमें है जिंदगी बदलने की ताकत

सरकार ने शहीद दिवस मनाने की ऐसे की तैयारी
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (केंद्र शासित प्रदेशों) को 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने का निर्देश दिया है। यह माैन उन वीर सपूतों के लिए होगा जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवाई है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से अनुरोध किया जाता कि वे सुनिश्चित करें कि शहीद दिवस को पूरी गंभीरता के साथ मनाया जाए। अतीत में यह देखा गया है कि कुछ कार्यालयों में ही दो मिनट का मौन मनाया जाता है। वहीं आम जनता भी इसके मनाए जाने और इसके महत्व से बेखबर होती है। ऐसे में लोगों को इस खास दिन के बारे में भी जागरुक करना जरूरी होता है।

National News inextlive from India News Desk