कच्चे माल की लागत

देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने नए साल पर अपने दामों में इजाफा करने का बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपने वाहनों में करीब 20, 000 रुपये बढ़ाएगी। उनका कहना है कि कंपनी ने यह फैसला काफी सोच समझ कर लिया है। इसमें ग्राहकों का हित शामिल है। इसके साथ ही उनका कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के कमजोर होने, प्रशासनिक व अन्य लागत बढ़ने से मूल्यवृद्धि जरूरी हो गई थी। जिससे यह कदम उठाना बेहद जरूरी हो गया था। कंपनी ने इस कदम के पीछे कच्चे माल की लागत के बढ़ने को कारण बताया है। हालांकि इसके साथ ही उनका दावा है कंपनी की साख पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के भरोसे पर हमेशा से खरी उतरती आई है और आगे भी उतरेगी।

दाम बढाना मजबूरी

वहीं दाम बढोत्तरी वाले फैसले में शामिल हुंडई मोटर इंडिया भी करीब वाहनों के दाम 30,000 रुपये बढाएगी। हुंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि आज दाम बढाना कंपनी की मजबूरी हो गई है। आज बाजार में चुनौतीपूर्ण हालात बने हैं। उत्पादन लागत बढऩे और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने जैसे कारकों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी की मजबूरी है। इसके साथ ही चेन्नई में बाढ आने की वजह से यहां पर कुछ दिनों तक कारों का उत्पादन पूरी तरह से ठप रहा है। जिससे और भी ज्यादा कंपनी को नुकसान हुआ है। जिससे साफ है कि हुंडई के तीन लाख रुपये से 30 लाख रुपये की कीमत के बीच सभी कारों के मॉडल महंगे होगे। इसके अलावा कहा जा रह है कि टोयोटा, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू सहित विभिन्न कार कंपनियां भी जल्द ही दाम बढाने का ऐलान करने वाली हैं।

inextlive from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk