निलंबन से निराश मैरीकॉम

स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (आइबीएफ) के निलंबन से बहुत निराश हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मसला जल्द ही सुलझ जाएगा. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने यहां प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैं बहुत निराश हूं. फिर भी मुझे उम्मीद है कि यह मसला सुलझ जाएगा, क्योंकि इससे युवा खिलाड़ी प्रभावित हो रहे हैं. मैंने तो खुद को साबित कर दिया है, लेकिन युवा खिलाडिय़ों का क्या होगा.'

आइबा ने नहीं किया नियमों का पालन

विश्व मुक्केबाजी संस्था आइबा ने अपने नियमों का पालन नहीं करने के कारण आइबीएफ को निलंबित कर दिया था. उसने भारतीय मुक्केबाजों को अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दे दी है, लेकिन यदि आइबीएफ नवंबर तक चुनाव नहीं कराता तो वह उन्हें सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोक देगा.

राजष्ट्रमंडल खेलों पर फोकस

पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य स्कॉटलैंड में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल हैं. उन्होंने कहा, 'ओलंपिक के बाद मेरा बच्चा हुआ. हाल में पित्ताशय की थैली में पथरी के कारण मेरा ऑपरेशन किया गया. मैं इससे उबर रही हूं. मेरी इच्छाशक्तिपहले जैसी ही है. अगले साल राष्ट्रमंडल खेल होने हैं. मैं इसकेलिए क्वालीफाई करने की कोशिश करूंगी.