पिछले दिनों मसान के निर्माता अनुराग कश्यप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे। अनुराग ने अखिलेश यादव को बताया कि फिल्म को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर ना सिर्फ सराहना मिली है बल्कि उसे कान्स फिल्म समारोह में दो अंतर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। मसान का कथानक काफी बोल्ड बताया जा रहा है यही कारण है कि फिल्म की रिलीज भारत में लटकी हुई है।

Masaan still 1

फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है। जबकि ऋचा चढ्ढा, विक्की कौशल और संजय मिश्रा ने इसमें लीड रोल प्ले किए हैं।  निर्देशक नीरज की माने तो ये फिल्म जिंदगी से प्रेम करने की दास्तान है। जबकि अभिनेत्री इस फिल्म को एक टर्निंग प्वाइंट और प्रेरणा मानती हैं। फिल्म अब 24 जुलाई को भारत में रिलीज होने की खबर है। 

Masaan still 2

अनुराग कश्यप ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि अब उत्तर प्रदेश में फिल्ममेकर्स के लिए काफी सुविधायें हो गयी हैं। यहां का माहौल फिल्म बनाने के लिए एकदम सही है और वे अपनी नयी फिल्म लखनऊ में ही शूट करने की योजना बना रहे है। अखिलेश यादव ने भी कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माताओं को यहां फिल्म बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें सुविधायें भी देना चाहते हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश्ा में दो फिल्म सिटीज के निर्माण की योजना है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk