मुंबई (आईएएनएस)। 2009 में आई सोनम कपूर औऱ अभिषेक बच्चन की हिट फिल्म 'दिल्ली-6' के गाने के मशहूर गाने 'मसक्कली' के रीक्रिएट वर्जन को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने के मिली है। इस गाने को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने कंपोज किया था। अब इस रीक्रिएटेड वर्जन को प्लेबैक करने वाले सिंगर सचेत टंडन ने सारे क्रिटिसिज्म पर अपना रिएक्शन दिया है।

मुझे गाने के लिए बुलाया गया था

सचेत ने अपना साइड रखते हुए कहा कि वे नए वर्जन पर दर्शकों की राय का सम्मान करते हैं, "यह तनिष्क बागची का गाना है और मुझे इसे बनाने वालों ने गाने के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने ये भी कहा कि वे गाने का हिस्सा बन कर खुश हैं औऱ उन्हें अच्छा लगा कि इसके लिए मेकर्स ने उनके बारे में सोचा। वे कहते हैं कि अंतिम फैसला हमेशा जनता के हाथों में होता है। यह पूरी तरह से उन पर निर्भर करता है कि किसी विशेष गीत को पसंद किया जाए या नहीं, और वे इस बात का बहुत सम्मान करते हैं।

मैंने नहीं बनाया गाना

सचेत ने आगे कहा कि वे पर्सनली किसी गाने को दोबारा बना कर उसकी ओरिजनलटी से छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करते, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि कोई भी निर्माता जानबूझकर एक मूल गीत को खराब करने की कोशिश करेगा। जहां तक 'मसक्कली 2.0' की बात है तो वे इसका निर्माता नहीं थे बस उन्होंने इसे गाया है। उन्होंने ये भी जोड़ा कि गाने में उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी। ओरिजनल सॉन्ग को प्रसून जोशी ने लिखा था, और एआर रहमान के डायरेक्शन में मोहित चौहान ने इसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली-6' के लिए इसे गाया था। अब इस गाने को कल्ट सॉन्ग का दर्जा मिल चुका है।

सब व्यूअर्स पर है डिपेंड

आज के समय में क्या पसंद किया जा रहा है इस पर सचेत का कहना है कि सब कुछ दर्शकों की पसंद पर डिरेंड है। कुछ रीक्रेटेड वर्जन लोगों को बहुत पसंद आये तो साथ ही ओरिजनल ट्रैक्स भी हिट हो रहे हैं। जहां तक उनकी बात है पिछले साल फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए उनका और परंपरा ठाकुर का गायालव एंथम 'बेखयाली' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब वह साफ्ट मेलोडियस ट्रैक 'बेवफाई' के साथ आए हैं, जिसे यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk