दुबई (पीटीआई)। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहला टेस्ट खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने पाक बल्लेबाज यासिर शाह को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा। इस टेस्ट में मैच रेफरी रहे क्रिस ब्राॅड जो स्टुअर्ट ब्राॅड के पिता भी हैं, उन्होंने पक्षपात न करते हुए अपने बेटे पर जुर्माना लगाया। जुर्माने के रूप में स्टुअर्ट ब्राॅड की 15 परसेंट मैच फीस काट ली गई।

आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "यह घटना शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के 46 वें ओवर में हुई, जब ब्रॉड ने यासिर शाह को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।" विज्ञप्ति के अनुसार, ब्रॉड को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो कि असमानता या जो एक अंतर्राष्ट्रीय के दौरान उसकी बर्खास्तगी पर एक बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।'

एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया
इसके अलावा, ब्रॉड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है, जिसके लिए 24 महीने की अवधि में यह तीसरा अपराध था। रिलीज में आगे कहा गया, 'ब्रॉड ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।" ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ, थर्ड अंपायर माइकल गफ और चौथे आधिकारिक स्टीव ओ'हैगुनेस ने ब्रॉड के खिलाफ अनुचित भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk