RANCHI: राजधानी के होटल ग्रीन होराइजन में सिनी और पॉपुलर फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से स्टेट लेवल मीडिया सेंसीटाइजेशन वर्कशाप आन इश्यूज रिगार्डिग फैमिली प्लानिंग का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को फैमिली प्लानिंग को लेकर अवेयर करने पर जोर दिया गया, ताकि मैटरनल मोर्टलिटी में कमी आए। साथ ही बताया गया कि कैसे सिनी फैमिली प्लानिंग को लेकर झारखंड में काम रही है। इसमें एक्सप‌र्ट्स ने बताया कि फैमिली प्लानिंग में अब इंजेक्शन भी कारगर साबित हो रहा है। ऐसे में इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। वहीं फैमिली प्लानिंग के अन्य तरीकों को अपनाकर महिलाएं स्वस्थ समाज का हिस्सा बन सकती हैं। इसमें पुरुषों की भागीदारी बहुत जरूरी है। मौके पर रांची की एसीएमओ डॉ.नीलम चौधरी, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ.श्वेता कंठ, संजय पॉल, डॉ.नितीन वाजपेई, देवाशीष और छंदोश्री ठाकुर ने भी अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए।

कम उम्र में शादी से करें तौबा

एक्सप‌र्ट्स ने कहा कि आज भी अर्ली एज मैरीज के कारण मैटर्नल मोर्टलिटी बढ़ रही है। चूंकि कम उम्र में ही महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं और ऐसे में बच्चे को जन्म देने के वक्त कई महिलाओं की मौत हो जाती है। इसलिए शादी के बाद बच्चे की इच्छा को कुछ दिन टालने की जरूरत है। वहीं पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के लिए तीन साल का गैप रखने से मां की सेहत भी सुधर जाती है।