डायबिटीज के लिए स्पेशल योग

बेंगलुरु के व्यास संस्थान ने डायबिटिज के खात्मे के लिए एक विशेष तरह के योगासन को ईजाद किया है। विश्व योग दिवस के मौके पर आरोग्य भारती इसी संस्थान के साथ मिलकर मथुरा में एक योगशिविर लगाने जा रहा है। आरोग्य भारती ने बेंगलुरु के योग संस्थान व्यासा से मिल कर डायबिटीज के उपचार में कारगर कुछ योग क्रियाओं का चयन किया है। विशेष योगाभ्यास से डायबिटीज कितनी कंट्रोल हुई, इसके लिए एक प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। योगाभ्यास से पूर्व प्रतिभागी का परीक्षण करा डायबिटीज आंकी जाएगी और फिर आठ दिन के योगाभ्यास के बाद यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस दौरान डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट मौजूद रहेंगे।  

योग के साथ चलेगा एएमयू

एएमयू में भी चलेगा योग शिविर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) योग के साथ चलेगा। 21 जून को विश्व योग दिवस पर कैंपस में कार्यक्रम होगा। छुट्टियों के बावजूद भीड़ जुटाने के प्रयास चल रहे हैं। एएमयू में यह कार्यक्रम फिजिकल एजूकेशन डिपार्टमेंट में सुबह 6:30 से आठ बजे तक होगा।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk