टीचर्स की स्ट्राइक के बीच राज्य के 1368 केंद्रों पर दो पाली में हुई परीक्षा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

बिहार बोर्ड की ओर से प्रदेश में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा आरंभ हो गई। दो पालियों में राज्य के 1368 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहले दिन सोमवार को 50 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। नालंदा में सबसे अधिक 12 परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़ा गया। परीक्षा नियोजित और प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच जारी रही। हालांकि हड़ताल का असर परीक्षा पर नहीं दिखा।

पहले दिन विज्ञान की परीक्षा हुई। इसके लिए राज्यभर से 15 लाख 29 हजार 393 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दोनों पालियों में 80 अंकों की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। पटना जिले के 74 केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा हुई। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर एवं एसआरपीएस राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग आदि का औचक निरीक्षण किया।

-------

राज्यभर से 15 लाख 29 हजार 393 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था

राज्य के 1368 केंद्रों पर परीक्षा

पटना जिले के 74 केंद्रों पर परीक्षा

----------------