मैट्रिक के रिजल्ट में लड़को ने दिखाई ताकत
: मैट्रिक एग्जाम में अपीयर हुए बिहार के लगभग 13.5 लाख स्टूडेंट्स की इंतजार की घडिय़ां आखिरकार बुधवार को खत्म हुईं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. 
मैट्रिक में लड़के रहे आगेबिहार के आरा स्थित एचएनके हाई स्कूल के स्टूडेंट्स अभिषेक कुमार ने एग्जाम में सबसे ज्यादा माक्र्स स्कोर किया है। उसे 500 में से टोटल 459 माक्र्स मिले हैं.77.25 परसेंट लड़के पास हुए इस साल के मैट्रिक के रिजल्ट की खासियत यह रही कि दूसरे बोड्र्स की तुलना में बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कों का परफोर्मेंस लड़कियों के मुकाबले बेहतर रहा। न सिर्फ जहां टॉप टू रैंकर्स लड़के रहे बल्कि ऑवरऑल रिजल्ट में भी लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया। एग्जाम में जहां 77.25 परसेंट लड़के पास हुए वहीं पास होने वाली लड़कियों का परसेंटेज 69.49 रहा.26.19 परसेंट स्टूडेंट्स हुए फेल इस बार 13 लाख 48 हजार 731 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। जिसमें से लड़कों की संख्या 750222 और लड़कियों की 598509 थी। इसके लिए 1902 एग्जाम सेंटर्स बनाये "ये थे। अपीयर हुए स्टूडेंट्स में टोटल 17.16 परसेंट स्टूडेंट्स फस्र्ट डीविजन, 37.61 परसेंट  सेकेंड डीविजन और 18.65 परसेंट थर्ड डीविजन में पास हुए। फेल होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 26.19 रहा। 2012 के रिजल्ट के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लगभग 2.5 परसेंट की बढ़तरी हुई है लेकिन फस्र्ट डिविजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स कर परसेंटेज थोड़ा (0.43) घटा है.

Top Five Rankers of BSEB1. Abhishek Kumar - 459- HNK High School, Arrah2. Akhilesh Kumar - 457 - Raj High School, Bettiah3. Shivam Dubey - 454 - Govt। High School, Gulzarbag, Patna4. Navya Tiwary - 454- Pushpa High School, Piro5. Namrata Dixit - 453- Pushpa High School, Piro6. Shivani Kumari - 450- High School, Gangapur7. Khushbu Priyadarshi - 450 - Ashok Kumar H School, Bharthipur


रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.net पर देखें जा सकते हैं। साथ ही बीएसएनएल मोबाइल से 54333 पर एसएमएस RBB भेजकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
मैट्रिक के रिजल्ट में लड़को ने दिखाई ताकत



: मैट्रिक एग्जाम में अपीयर हुए बिहार के लगभग 13.5 लाख स्टूडेंट्स की इंतजार की घडिय़ां आखिरकार बुधवार को खत्म हुईं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. 



मैट्रिक में लड़के रहे आगे

बिहार के आरा स्थित एचएनके हाई स्कूल के स्टूडेंट्स अभिषेक कुमार ने एग्जाम में सबसे ज्यादा माक्र्स स्कोर किया है। उसे 500 में से टोटल 459 माक्र्स मिले हैं.

77.25 परसेंट लड़के पास हुए 

इस साल के मैट्रिक के रिजल्ट की खासियत यह रही कि दूसरे बोड्र्स की तुलना में बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कों का परफोर्मेंस लड़कियों के मुकाबले बेहतर रहा। न सिर्फ जहां टॉप टू रैंकर्स लड़के रहे बल्कि ऑवरऑल रिजल्ट में भी लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया। एग्जाम में जहां 77.25 परसेंट लड़के पास हुए वहीं पास होने वाली लड़कियों का परसेंटेज 69.49 रहा.

26.19 परसेंट स्टूडेंट्स हुए फेल 

इस बार 13 लाख 48 हजार 731 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। जिसमें से लड़कों की संख्या 750222 और लड़कियों की 598509 थी। इसके लिए 1902 एग्जाम सेंटर्स बनाये "ये थे। अपीयर हुए स्टूडेंट्स में टोटल 17.16 परसेंट स्टूडेंट्स फस्र्ट डीविजन, 37.61 परसेंट  सेकेंड डीविजन और 18.65 परसेंट थर्ड डीविजन में पास हुए। फेल होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 26.19 रहा। 2012 के रिजल्ट के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लगभग 2.5 परसेंट की बढ़तरी हुई है लेकिन फस्र्ट डिविजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स कर परसेंटेज थोड़ा (0.43) घटा है.





Top Five Rankers of BSEB

1. Abhishek Kumar - 459- HNK High School, Arrah

2. Akhilesh Kumar - 457 - Raj High School, Bettiah

3. Shivam Dubey - 454 - Govt। High School, Gulzarbag, Patna

4. Navya Tiwary - 454- Pushpa High School, Piro

5. Namrata Dixit - 453- Pushpa High School, Piro

6. Shivani Kumari - 450- High School, Gangapur

7. Khushbu Priyadarshi - 450 - Ashok Kumar H School, Bharthipur







रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.net पर देखें जा सकते हैं। साथ ही बीएसएनएल मोबाइल से 54333 पर एसएमएस RBB भेजकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

मैट्रिक में लड़के रहे आगे
बिहार के आरा स्थित एचएनके हाई स्कूल के स्टूडेंट्स अभिषेक कुमार ने एग्जाम में सबसे ज्यादा माक्र्स स्कोर किया है। उसे 500 में से टोटल 459 माक्र्स मिले हैं.77.25 परसेंट लड़के पास हुए इस साल के मैट्रिक के रिजल्ट की खासियत यह रही कि दूसरे बोड्र्स की तुलना में बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कों का परफोर्मेंस लड़कियों के मुकाबले बेहतर रहा। न सिर्फ जहां टॉप टू रैंकर्स लड़के रहे बल्कि ऑवरऑल रिजल्ट में भी लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया। एग्जाम में जहां 77.25 परसेंट लड़के पास हुए वहीं पास होने वाली लड़कियों का परसेंटेज 69.49 रहा।

26.19 परसेंट स्टूडेंट्स हुए फेल
इस बार 13 लाख 48 हजार 731 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। जिसमें से लड़कों की संख्या 750222 और लड़कियों की 598509 थी। इसके लिए 1902 एग्जाम सेंटर्स बनाये "ये थे। अपीयर हुए स्टूडेंट्स में टोटल 17.16 परसेंट स्टूडेंट्स फस्र्ट डीविजन, 37.61 परसेंट  सेकेंड डीविजन और 18.65 परसेंट थर्ड डीविजन में पास हुए। फेल होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 26.19 रहा। 2012 के रिजल्ट के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लगभग 2.5 परसेंट की बढ़तरी हुई है लेकिन फस्र्ट डिविजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स कर परसेंटेज थोड़ा (0.43) घटा है।

Top Five Rankers of BSEB
1. Abhishek Kumar - 459- HNK High School, Arrah
2. Akhilesh Kumar - 457 - Raj High School, Bettiah
3. Shivam Dubey - 454 - Govt। High School, Gulzarbag, Patna
4. Navya Tiwary - 454- Pushpa High School, Piro
5. Namrata Dixit - 453- Pushpa High School, Piro
6. Shivani Kumari - 450- High School, Gangapur
7. Khushbu Priyadarshi - 450 - Ashok Kumar H School, Bharthipur

रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.net पर देखें जा सकते हैं। साथ ही बीएसएनएल मोबाइल से 54333 पर एसएमएस RBB भेजकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

 

 

National News inextlive from India News Desk