छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले नौ साल में पहली बार पूर्वी सिंहभूम का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा. शिक्षकों की कमी के साथ ही साथ कई स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षक नहीं होने के बावजूद स्कूलों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

छात्रों को आ रहा मजा

हाईस्कूलों की शिक्षा व्यवस्था लगातार बदल रही है. खासकर स्मार्ट क्लास होने से विषयों को पढ़ने और समझने में छात्रों को मजा आ रहा है. पिछले नौ सालों में एक बार भी पूर्वी सिंहभूम में 10वीं का रिजल्ट 75 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा है. पर, इस बार जिले ने 77.259 प्रतिशत रिजल्ट देकर कीर्तिमान स्थापित किया है. वर्ष 2018 में जिले का 10वीं का रिजल्ट 68.301 प्रतिशत जबकि 2017 में 67.95 प्रतिशत रहा था. जबकि पिछले नौ सालों में जिले का सर्वाधिक रिजल्ट वर्ष 2014 में 73.81 प्रतिशत था.

जैक 10वीं

कुल नामांकित : 23,607

परीक्षा में शामिल : 23,452

पास : 18,119

फेल : 5,314

अनुपस्थित : 155

रिजल्ट प्रतिशत : 77.259 प्रतिशत

वर्ष 2018 में रिजल्ट प्रतिशत : 68.22 प्रतिशत

फ‌र्स्ट क्लास : 11,317

सेकेंड क्लास : 6398

थर्ड क्लास : 404

पूर्वी सिंहभूम का प्रोग्रेस कार्ड

वर्ष - रिजल्ट

2010 - 55.81

2011 - 63.87

2012 - 67.40

2013 - 73.36

2014 - 73.81

2015 - 72.81

2016 - 69.40

2017 - 73.05

2018 - 68.22

2019 - 77.25

(रिजल्ट प्रतिशत में)

कोल्हान के टाप-10

1. देवेंद्र नाथ महतो, प्रस्तावित वीवीएम गम्हरिया, 486

2. धनंजय कुंभकार, अपग्रेडेड हाईस्कूल जोरसा पटमदा, 484

3. सच्चिदानंद सोय, सेंट जेवियर हाईस्कूल चाईबासा, 482

4. रामजीवन सरदार, एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा, 481

5. अनिमा नायक, सीडीएन हाईस्कूल पचंडो, 480

- अभिनव पांडेय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, 480

6. सौरव दत्ता, हाईस्कूल गीतिलता, 479

7. अंजलि रानी सुंडी, सेंट जेवियर हाईस्कूल चाईबासा, 478

8. गणेश पाइन, प्लस टू आदिवासी हाईस्कूल बांगुरदा, 476

9. निशु पांडेय, बारीडीह हाईस्कूल ट्यूब कॉलोनी, 475

- काजल प्रमाणिक, अपग्रेडेड हाईस्कूल पहाड़पुर, 475

10. बरेन्या साहू, बारीडीह हाईस्कूल ट्यूब कॉलोनी, 474

- सोम नारायण झा, गुरुनानक हाईस्कूल मानगो, 474

- अभिषेक कुमार, सेंट रॉब‌र्ट्स हाईस्कूल परसुडीह, 474

- अमृत मोदक, बीडीएसएल विद्या मंदिर हाईस्कूल मुसाबनी

- निधि कुमारी, सेंट जेवियर्स ग‌र्ल्स हाईस्कूल चाईबासा, 474

- राज कुमार प्रसाद, प्रस्तावित आदर्श हाईस्कूल आसंगी आदित्युपर, 474

पूर्वी सिंहभूम के टॉप 10

1. धनंजय कुंभकार, अपग्रेडेड हाईस्कूल जोरसा पटमदा, 484

2. रामजीवन सरदार, एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा, 481

3 . अनिमा नायक, सीडीएन हाईस्कूल पचंडो, 480

- अभिनव पांडेय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, 480

4. सौरव दत्ता, हाईस्कूल गीतिलता, 479

5. गणेश पाइन, प्लस टू आदिवासी हाईस्कूल बांगुरदा, 476

6. निशु पांडेय, बारीडीह हाईस्कूल ट्यूब कॉलोनी, 475

- काजल प्रमाणिक, अपग्रेडेड हाईस्कूल पहाड़पुर, 475

7. बरेन्या साहू, बारीडीह हाईस्कूल ट्यूब कॉलोनी, 474

- सोम नारायण झा, गुरुनानक हाईस्कूल मानगो, 474

- अभिषेक कुमार, सेंट रॉब‌र्ट्स हाईस्कूल परसुडीह, 474

- अमृत मोदक, बीडीएसएल विद्या मंदिर हाईस्कूल मुसाबनी

8. सकीना परवीन, अमरज्योति हाईस्कूल पारडीह मानगो, 473

- मनीषा महतो, सीएम महतो हाईस्कूल बेंद, 473

- प्रतीक शर्मा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, 473

- आंचल चौधरी, बाल विकास विद्या मंदिर हाईस्कूल जमशेदपुर, 473

9. के लक्ष्मण राव, सेंट मेरीज ¨हदी हाईस्कूल बिष्टुपुर, 472

10. राहुल कुमार बर्नवाल, एसवीबीपी हाईस्कूल छोटा गोविंदपुर, 471