RANCHI: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस, आ‌र्ट्स व कॉमर्स की सप्लीमेंट्री परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 अगस्त से शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन के लिए रांची व दुमका में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। रांची में जिला स्कूल में मैट्रिक व मारवाड़ी प्लस टू उवि में इंटरमीडिएट का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। परीक्षकों को प्रतिदिन 40 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है। जैक ने 10 दिनों के भीतर मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेने को कहा है। केंद्र पर प्रधान व सह परीक्षक मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।

लास्ट वीक में रिजल्ट

मैट्रिक की परीक्षा 27 व इंटर की 30 अगस्त को समाप्त हुई थी। दोनों ही परीक्षाओं में 77820 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें इंटरमीडिएट के 37496 व मैट्रिक के 40324 परीक्षार्थी थे। इंटर में सबसे अधिक साइंस के 19077 परीक्षार्थी और इसके बाद आ‌र्ट्स में 13337 और कॉमर्स में 5082 थे। मूल्यांकन कार्य में करीब 1000 परीक्षक लगाए गए हैं। जैक की पूरी कोशिश है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाए।

-------------------

क्या हैं दिशा-निर्देश

- सह परीक्षक किसी प्रश्न के लिए 5 अंक प्राप्त हुआ तो मुख्य पृष्ठ पर दहाई में 0 एवं इकाई में 5 अंक लिखें।

- प्राप्तांक में ओवर राइटिंग नहीं करें।

- उत्तरपुस्तिका एवं स्टैंडर्ड मा‌र्क्स फॉयल पर स्वयं का मुहर लगाकर पूरा हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

- स्टैंडर्ड मा‌र्क्स फॉयल की मूल प्रति पर बॉल पेन से ही लिखें।

- एक दिन में मूल्यांकन के लिए 40 उत्तरपुस्तिकाएं दी जाएगी।

- मुख्य पृष्ठ पर अंकों की प्रविष्टि करने में विशेष सावधानी बरतें ताकि अंदर के पृष्ठों में दिए गए अंक नहीं छूटे।

- परीक्षक एक कक्ष से दूसरे कक्ष में भ्रमण नहीं करें।