मेलबर्न (पीटीआई)। टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। पिछली बार भारत ने कंगारुओं को उनके घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था। इस बार विराट सेना क्या कर पाएगी, यह तो वक्त बताएगा। मगर कंगारुओं ने अभी से माइंडगेम खेलना शुरु कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कहना है कि, भारतीय पेस अटैक के पास बाउंसर में ज्यादा दम नहीं है। वेड ने यह बात कीवी पेसर नील वैगनर की तारीफ में की, जिन्हें बाउंसर फेंकने वाला सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर अपनी बाउंसर के लिए जाने जाते हैं। वैगनर ने अपनी बाउंसर से ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख बल्लेबाजों - स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मारनस लाबुछाने को कई बार आउट किया है।

बाउंसर में नहीं है दम
भारत अब इस गर्मी में ऑस्ट्रेलिया के चार-टेस्ट दौरे की तैयारी कर रहा है। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "भारतीय टीम यह कोशिश कर सकती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उतना सफल होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस खेल में वैगनर की तरह अन्य किसी ने लगातार बाउंसर किए हों और विकेट चटकाए। मुझे लगता है कि हम इसे थोड़ा (टीम इंडिया की तरफ से) देखेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वैगनर की तरह प्रभावी होगा। उन्होंने इसे लंबे समय तक किया हैA ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भी ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं किया है जो इतनी सटीक बाउंसर फेंक लेता है।'

विराट सेना का जोश रहता हाई
वेड ने आगे कहा, 'हर कोई, हालांकि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते, उस भारतीय श्रृंखला की ओर देख रहे हैं। यह कड़ी मेहनत करने वाला है। वे (भारत) एक जबरदस्त टीम हैं। वे एक कठिन टीम हैं। टीम इंडिया के अंदर प्रतिस्पर्धा करने का जज्बा है। खासतौर से विराट के नेतृत्व में, मैदान पर बाकी खिलाड़ियों का भी जोश हाई रहता है। यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk