-ठेकेदारी दिलाने का झांसा दे साढ़े आठ लाख रुपये ठगने का आरोप

-मौलाना बोले, रिपोर्ट उनके खिलाफ साजिश

बरेली : थाना कोतवाली में तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडि़त का आरोप है कि सीएंडडीएस कंपनी में ठेकेदारी के नाम पर उससे साढ़े आठ लाख रुपये ठगे गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, मौलाना ने मुकदमे की आड़ में साजिश की बात कही है।

शहर के नरकुलागंज निवासी शाहजेब ने बताया कि उनका मौलाना शहाबुद्दीन के घर आना-जाना है। वहां उनकी मुलाकात अमेठी के थाना जगदीशपुर के मुहल्ला लाला का पुरवा निवासी दिलीप श्रीवास्तव से हुई। दिलीप ने खुद को सीएंडडीएस के मैनेजर का करीबी बताया था। शाहजेब ने बताया कि मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा था कि दिलीप के संपर्क में रहो यह तुम्हें ठेकेदारी दिलवा देंगे। इसके बाद दिलीप ने कागज बनवाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे। मौलाना शहाबुद्दीन से बात की तो उन्होंने पूरी गारंटी लेते हुए रुपये देने को कहा। दिलीप ने कुछ कागज देकर पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद अधिकारियों से सेटिंग के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये और लिए। साढ़े आठ लाख रुपये लेने के बाद भी कोई काम नहीं मिला तो उन्होंने शहाबुद्दीन से रुपये वापस दिलाने को कहा। कई बार कहने पर करीब 90 हजार रुपये ही वापस दिए गए। इसके बाद दिलीप ने अपना नंबर बंद कर लिया। शाहजेब ने बताया कि उन्होंने सोमवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी।