- स्टेट में अक्टूबर 2012 में शुरू की थी सुविधा

- हर माह अब आते हैं ऐसे करीब 20 केस

DEHRADUN: कैपिटल सिटी के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कार्डियक सर्जरी में नई मुकाम हासिल की है। मैक्स स्टेट में करीब सवा दो वर्ष में ब्क्भ् सफल हार्ट सर्जरी करने वाला पहला हॉस्पिटल बन गया है।

दिल्ली के मुकाबले सस्ती सर्जरी

वेनडनसडे को हॉस्पिटल प्रबंधन की प्रेस वार्ता में जीएम संदीप सिंह ने इनकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दून में मैक्स हॉस्पिटल में अक्टूबर ख्0क्ख् में इस सर्जरी को शुरू किया गया था। शुरुआत में ऐसे केस काफी कम आए। लेकिन बीते कुछ महीने से हर माह करीब ख्0 ऐसे केस पहुंचते जिनकी इस तरह की सर्जरी की जाती है। हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन डा। अखिलेश पांडे ने बताया कि उन्होंने इस हॉस्पिटल में आने के बाद ख् महीने के बच्चे से लेकर 8ख् वर्ष के व्यक्ति की सर्जरी की है। उन्होंने बताया कि कार्डियक के मामले लगातार बच्चों में बढ़ते जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्जरी के दौरान व्यस्क व्यक्ति के बजाए बच्चों और बुजुर्गो की सर्जरी में सबसे अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। साथ ही कहा कि मैक्स की दून ब्रांच में यह सर्जरी दिल्ली के मुकाबले फ्0 फीसदी तक सस्ती पड़ रही है।