कानपुर (इंटरनेट डेस्क )। May 2022 Vrat And Festivals : मई के महीने में अचला एकादशी 26 मई दिन गुरूवार को पड़ेगी। इसके अलावा 30 मई को सोमवार को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। इस दिन महिलाएं पीपल की पूजा करते हुए कच्चे सूत से पीपल की 108 बार परिक्रमा कर पति की दीर्घायु की कामना करती है। यह पूजा उत्तर भारत में काफी प्रचलित है। आइए यहां जानें मई महीने के अन्य व्रत और त्योहारों के बारे में...

मई 2022

01 मई . रविवार - वैशाख मास शुक्ल पक्षारम्भ।

02 मई . सोमवार - छत्रपति शिवा जी जयन्ती।

03 मई . मंगलवार - अक्षय तृतीया। भगवान परशुराम जयन्ती (प्रदोष काल व्यापिनी तृतीया में)।

05 मई . गुरूवार - वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

06 मई . शुक्रवार - श्री आद्य शंकराचार्य जयन्ती।

07 मई . शनिवार - श्री रामानुजाचार्य जयन्ती (उत्तर भारत में)। चन्दन षष्ठी (बंगाल)। टैगोर जयन्ती।

08 मई . रविवार - श्री गंगा सप्तमी।

09 मई . सोमवार - श्री दुर्गाष्टमी व्रत। श्री बगलामुखी जयन्ती।

10 मई . मंगलवार - श्री सीता नवमी। श्री सीता जयन्ती।

12 मई . गुरूवार - मोहिनी एकादशी व्रत सबका।

13 मई . शुक्रवार - परशुराम द्वादशी।

16 मई . सोमवार - स्नान - दानादि की विशाखा नक्षत्रयुता वैशाखी पूर्णिमा,

17 मई . मंगलवार - ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ। देवर्षि नारद जयन्ती।

19 मई . गुरूवार - संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

22 मई . रविवार - कालाष्टमी। राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ।

23 मई . सोमवार - श्री शीतलाष्टमी व्रत।

26 मई . गुरूवार - अचला एकादशी व्रत । अपरा व्रत।

27 मई . शुक्रवार - प्रदोष व्रत।

28 मई . शनिवार - मास शिवरात्रि व्रत।

29 मई . रविवार - वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम।

30 मई . सोमवार - स्नान - दान - श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।

31 मई . मंगलवार - ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ।