नई दिल्ली (एएनआई)। देशभर में मंगलवार को पोइला बोइशाख, विशु, पुथंडू, बोहाग बिहू जैसे विभिन्न उत्सव मनाए जा रहे हैं। अधिकतर उत्सव फसल की कटाई और नए साल के वेलकम से जुड़े है। विभिन्न त्योहारों पर भारत भर के लोगों को बधाई दी जा रही है। ऐसे में इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं दीं। इन त्योहारों से भारत में भाईचारे की भावना को और ज्यादा गहरा किया जा सकता है। प्ररधानमंत्री मेादी ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न उत्सव मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि ये उत्सव भारत में भाईचारे की भावना को गहरा करें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि ये उत्सव खुशियां एवं अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा ईश्वर करे कि हमें कोविड-19 महामारी से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले।

एक नया साल नई आशा और नई ऊर्जा लाता

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने बंगाली भाषा और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय स्तर पर अन्य भाषाओं का इस्तेमाल किया। उन्होंने बंगाली में ट्वीट किया "शुभो नबो बरसो! पोइला बोइशाख पर शुभकामनाएं। आगे एक शानदार वर्ष है, जहां हर कोई स्वस्थ और समृद्ध है। विशु के अवसर पर केरल के लोगों के लिए, उन्होंने कहा सभी के लिए विशु! एक नया साल नई आशा और नई ऊर्जा लाता है। आगामी वर्ष मई सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण लाए। इसके अलावा पीएम ने मलयालम में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लिखा। पुथंडु के अवसर पर, उन्होंने कहा कि वह "शुभ वर्ष के लिए प्रार्थना कर रहे है" शुभ अवसर मना रहे लोगों के लिए। खुशी और अद्भुत स्वास्थ्य से भरे एक साल के लिए प्रार्थना करते हुए सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने बोहाग बिहू के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी असमिया में शुभकामनाएं दी।

National News inextlive from India News Desk