- मेयर ने डीएम को लिखा पत्र

- कहा, शराब की दुकानों की वजह से आए दिन होती रहती हैं घटनाएं

<- मेयर ने डीएम को लिखा पत्र

- कहा, शराब की दुकानों की वजह से आए दिन होती रहती हैं घटनाएं

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: गवर्नमेंट का आदेश है कि स्कूल, कॉलेज व मंदिर के पास शराब की दुकानें न खोली जाएं। दुकानों का आवंटन करने से पहले जीओ का विशेष ध्यान रखा जाए, फिर भी सिटी में एक-दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन से अधिक शराब की दुकानें स्कूल कॉलेज व मंदिर के सामने या फिर बगल में चल रही हैं। जिन्हें बंद कराने के लिए अब मेयर ने आवाज उठा दी है।

दुकानदारों के खिलाफ हो कार्रवाई

मेयर अभिलाषा गुप्ता ने सिटी में स्कूल, कॉलेज व मंदिर के सामने चल रही शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने गवर्नमेंट आदेश की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की है। जिनकी वजह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

यहां चल रही शराब की दुकानें

- एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के सामने

- क्रासवेथ स्कूल के सामने

- हीवेट रोड पर इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के पास

- हासिमपुर रोड पर सिटी होटल के पास राममंदिर के सामने व बगल में

- मीरापुर में रमा देवी स्कूल के पास अटाला गोल पार्क चौराहे पर

- कोठा पार्चा में आर्य कन्या कॉलेज के सामने रामकृष्ण मठ के बगल में

- टैगोर पब्लिक स्कूल पजावा रामलीला मैदान के सामने

- मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा के पास शिवमंदिर के सामने