नई दिल्ली (पीटीआई)। लोकसभा चुनाव में की तैयारियांं काफी तेजी से चल रही है। माना जाता है कि लोकसभा चुनाव में यूपी किसी भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में एक खास भूमिका निभाता है। वहीं इस बार सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक साथ मिलकर भाजपा को टक्कर देने की कोशिश में हैं। इसके लिए कल अखिलेश यादव और मायावती ने दिल्ली में मुलाकात की। मायावती और अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए।

37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
वहीं अखिलेश यादव और मायावती इस मुलाकात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। इस मुलाकात को महज शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी  के सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में प्रस्तावित गठबंधन की अंतिम बारीकियों पर चर्चा हुई। सूत्रों का दावा है कि यूपी में दोनों राजनीतिक संगठन सपा और बसपा दोनों 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेष सीटें कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य छोटे दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। यहां पर 80 लोकसभा सीटें हैं।

जल्दी लोकसभा चुनाव की भूमिका बना रही सरकार : मायावती

अखिलेश बोले, पोस्टिंग पाने के लिए पुलिस अफसर कराते है एनकाउंटर, भाजपा ने किया पलटवार

National News inextlive from India News Desk