lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: अपने भतीजे आकाश के मीडिया में सुर्खियां बनने से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'मैं कांशीराम की शिष्या हूं, मुंहतोड़ जवाब देना जानती हूं।' उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवादी व दलित-विरोधी मानसिकता वाले टीवी चैनलों ने विरोधी दलों से षडयंत्र करके शरारतपूर्ण खबरें भी दिखाना शुरू कर दी हैं ताकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम किया जा सके। मेरे जन्मदिन के ख़ुशी के मौके पर गरीबों की ज्यादा केक खाकर खुशी मनाने की उनकी इच्छा को 'केक की लूट' बताकर इसको निगेटिव घटना के रूप में मीडिया द्वारा प्रचारित किया गया। मेरे छोटे भाई के बेटे आकाश आनंद को मेरे जन्मदिन और कुछ कार्यक्रमों में शामिल रहने पर उसको पार्टी में बढ़ावा देने व उत्तराधिकारी आदि के रूप में एक खबरिया न्यूज चैनल द्वारा पूरा कार्यक्रम बनाकर प्रदर्शित करना, बीएसपी विरोधी षडय़ंत्र है।

आगे सोचने को मजबूर किया

मायावती ने कहा कि मेरे भतीजे आकाश को भी इसमें जानबूझकर घसीटने का प्रयास मजबूर करता है कि मैं इस संबंध में आगे विचार करूं। कहा कि पार्टी के हित में मेरे छोटे भाई आनंद कुमार व उसके परिवार ने तमाम कुर्बानियां देकर मेरा साथ दिया है। खामोशी के साथ बिना किसी पद के ही सहयोग करते रहे। पार्टी के लोगों की सलाह पर ही आनंद कुमार को मैंने गैर राजनीतिक कार्यों के लिये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया पर मुझ पर परिवारवाद का कोई आरोप ना लगने पाये, इस मिशनरी सोच को ध्यान में रखकर आनंद ने खुद पद त्यागने का प्रस्ताव किया। मेरे जन्मदिन पर आनंद के बेटे आकाश को, जो अपने मां-बाप के साथ मेरे साथ ही दिल्ली में रहता है, उसे लखनऊ के कुछ कार्यक्रमों में मेरे साथ दिखने पर, उसको तुरंत ही कुछ मीडिया द्वारा सस्ती राजनीति का शिकार बनाने का षडय़ंत्र निंदनीय है। इसलिए जैसे को तैसा जवाब देते हुए अब मैं आगे आकाश को बीएसपी मूवमेंट से जोड़कर उसे सीखने का अवसर प्रदान करूंगी। इससे मीडिया को होने वाली तकलीफ  की पार्टी को कोई परवाह नहीं है। सवाल किया कि दूसरी पार्टियों के नेताओं द्वारा परिवारवाद को खुले तौर पर बढ़ावा देने पर ऐसे जातिवादी मीडिया के लोग अपनी आंखें क्यों बंद कर लेते है, यह भी देश की आमजनता अच्छी तरह से जानती है।

सैंडल और चप्पल पर फैलाया भ्रम
मायावती ने आगे कहा कि कुछ मीडिया वालों ने मेरे चप्पल व सैंडल आदि के संबंध में भी गलत व मिथ्या ख़बर फैलाकर जनता को भ्रमित करने का यह घिनौना राजनीतिक षडयंत्र रचा था। अब ये लोग मेरे भाई के लड़के आकाश की भी चप्पलों के पीछे पड़ गये है और उसकी कीमतें ऐसे बता रहे है, जैसे इन्होंने ही उसे चप्पल खरीद कर दी हो। यह चिंता की बात है कि देश का कुछ मीडिया सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर उनके राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बनने के लिये इस हद तक गिर जायेगा कि उसे जनता में अपनी इमेज व विश्वास बनाये रखने की थोड़ी भी परवाह नहीं रहेगी।

बीजेपी नेता महेंद्र नाथ बोले सच का मुंह तोड़ना चाहती हैं मायावती

अखिलेश से मिलकर बोले जयंत सीटों से ज्यादा अहम हैं रिश्ते, तीन सीटों पर फैसला जल्द

National News inextlive from India News Desk