कानपुर। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एक सप्ताह से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज 66 वर्षीय जेटली का हालचाल जानने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती एम्स पहुंची हैं। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी अरुण जेटली को देखने पहुंचे हैं।

अरुण जेटली की हालत गंभीर बनी है
वहीं कल शुक्रवार की शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन भी जेटली को देखने एम्स गए थे।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण जेटली की हालत गंभीर है। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता जेटली 9 अगस्त, शुक्रवार को कमजोरी और घबराहट से एम्स में भर्ती हुए थे।

एम्स में भर्ती अरुण जेटली की हालत स्थिर, देखने पहुंचे उप राष्ट्रपति ने डाॅक्टरों से की बात
जेटली किडनी की समस्या से ग्रस्त
इस दाैरान 9 अगस्त, शुक्रवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन समेत कई नेताओं ने एम्स जाकर जेटली का हाल जाना था। अरुण जेटली किडनी की समस्या से ग्रस्त हैं। वह स्वास्थ्य कारणाें की वजह से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के नए मंत्रिमंडल में नहीं शामिल हुए।

 

 

National News inextlive from India News Desk