लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी और कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी और कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से इस मामले को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि यूरिया की कमी को देखा जाए। मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी में लाखों किसान परिवार प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत से बहुत परेशान हैं। सरकार यूरिया की कमी को तुरन्त दूर करे व इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दोहरी मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष फिर बर्बाद होने से बचाया जा सके। बीएसपी की यह मांग है।

प्रियंका गांधी भी इस मामले को उठा चुकीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मामले को उठा चुकी हैं। बीते बुधवार को बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में किसानों की यूरिया समस्या को लेकर ट्वीट किया था। प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान कालाबाजारी से परेशान है। ऐसे में यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने इस दाैरान सोनभद्र के किसानों का एक वीडियो भी शेयर किया।

यूरिया को लेकर कालाबाजारी जोरों पर

प्रियंका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में किसानों का दर्द साफ दिख रहा था। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने यह भी कहा था कि यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय झूठ बोलती और धमकी देती है। यूरिया को लेकर कालाबाजारी जोरों पर हैं। घोटाला कई जिलों में भी हुआ है। किसान परेशान हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार आंख बंद करके कह रही है कि सब कुछ ठीक है।

National News inextlive from India News Desk