लखनऊ (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमानों और जाटों की एक बैठक बुलाई है और उनसे अपने समुदायों को बसपा के पाले में लाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि हम सभी 403 सीटों पर अपने दम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हमारी पार्टी का कहीं किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा। अगर हम 2007 की तरह फिर से सरकार बनाते हैं, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि हम मुस्लिम अल्पसंख्यकों, ओबीसी और दलितों सहित सभी समुदायों का ख्याल रखेंगे।
मायावती ने सभी सरकारों की आलोचना की
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने कहा कि मुसलमानों में भय और असुरक्षा की भावना है। इसके साथ ही मायावती ने कमजोर वर्गों को आरक्षण के लाभों से वंचित करने और जाति जनगणना के लिए सहमत नहीं होने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की। बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी पार्टी का ध्यान इस बार सभी 86 आरक्षित विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने पर रहेगा। 2017 में, बसपा 86 में से केवल दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी, जबकि भाजपा 70 सीटों पर जीती थी।

National News inextlive from India News Desk