लखनऊ (एएनआई)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के स्थान पर मऊ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मैदान में उतारेगी। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा की कोशिश 'बाहुबली' और माफिया तत्वों को मैदान में उतारने की नहीं होगी। इसलिए मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी की जगह बसपा यूपी अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है। मायावती की घोषणा मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी के अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कुछ हफ्ते बाद हुई है।

पार्टी प्रभारी उम्मीदवारों का चयन में रखें सावधानी

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह निर्णय लोगों के मानदंडों को पूरा करने और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लिया गया है। इसलिए मैं पार्टी प्रभारी से पार्टी के उम्मीदवारों का चयन करते समय विशेष ध्यान रखने की अपील करती हूं ताकि अगर सरकार बनती है, तो ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई समस्या नहीं है। बसपा का संकल्प है कि यूपी की छवि को कानून के द्वारा बदल दिया जाए ताकि न केवल राज्य और देश, बल्कि हर बच्चा कहे कि सरकार बहन जी के 'सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय' जैसी होनी चाहिए।

मायावती ने कहा बसपा जो कहती है वह करती

इसके अलावा मायावती ने यह भी कहा कि बसपा जो कहती है वह करती है। यही पार्टी की असली पहचान भी है। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर 52 मामलों का सामना कर रहे हैं, और उनमें से 15 मामले ट्राॅयल स्टेज में हैं।

National News inextlive from India News Desk