कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से की राष्ट्रपति की आगवानी

बमरौली स्थित एयरपोर्ट पर जैसे ही राष्ट्रपति का विमान पहुंचा उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राष्ट्रपति व भारत की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद का स्वागत किया। राज्यपाल रामनाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पं। केशरीनाथ त्रिपाठी, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने राष्ट्रपति की आगवानी की। इस दौरान मेयर ने राष्ट्रपति को प्रतीक रूप में शहर की चाभी राष्ट्रपति को सौंपी।

पं। केशरीनाथ ने की थी वकालत

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पं। केशरीनाथ त्रिपाठी जी ने फोन पर इलाहाबाद आने का आग्रह किया था। जिस पर मैंने कहा कि त्रिपाठी जी, आपकी फैटरनिटी तो लीगल रही है, आप मेडिकल फैटरनिटी के लिए क्यों वकालत कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि मेडिकल फैटरनिटी और लीगल फैटरनिटी दोनों मिल कर काम करते हैं तो समाज में एक नई गति और नई ऊर्जा आती है।