RANCHI: एचईसी एरिया में रहने वाले सभी लोगों को होल्डिंग टैक्स के लिए मकान का सेल्फ असेसमेंट करना होगा। इसके बाद ही रांची नगर निगम की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह निर्णय रविवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया। बैठक एचईसी नागरिक परिषद को ओर से मिले पत्र के बाद मेयर ने बुलाई थी। मौके पर परिषद के पदाधिकारियों के अलावा डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड ब्0 की पार्षद सुमन देवी, वार्ड ब्क् की पार्षद सुचिता रानी राय, वार्ड ब्ख् की पार्षद उर्मिला देवी, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, आफिस सुपरिटेंडेंट नरेश कुमार सिन्हा समेत एचइसी के अधिकारी भी मौजूद थे।

क्म्भ्8 हाउस होल्ड ही बचे

एचइसी के अधिकारियों ने बताया कि एचइसी में म्78फ् हाउस होल्ड हैं। जिसमें स्पैरो कंपनी ने सुपर स्ट्रक्चर में फ्7भ्9 फ्लैट, भ्ख्भ् मल्टी स्टोरेज, 8क्8 इंडिपेडेंट बिल्डिंग, ख्फ् खाली जमीन समेत भ्क्ख्भ् का होल्डिंग हो चुका है। बैठक में डीसी मनोज कुमार, एचईसी के सीओटी हेमंत कुमार गुप्ता, लॉ मैनेजर कमलेंद्र किशोर के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।