नई दिल्ली (एएनआई)। MCD Mayor Elections : दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर सिविक सेंटर में भारी हंगामा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच शुक्रवार को सिविक सेंटर में झड़प हुई। ऐसे में मेयर पद के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही एमसीडी हाउस की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दिल्ली मेयर चुनाव से पहले दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए और फिर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। इस प्रक्रिया में कई पार्षद के घायल हुए। हंगामें के कारण मार्शलों को बीच में आना पड़ा। भाजपा ने दावा किया है कि उसके पार्षद इंदर कौर, अनीता देवली और कमलजीत शेरावत को विरोध के दौरान चोटें आईं।


पार्षद पर हमला
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर अपने घायलों की सूची बनाई। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एमसीडी हाउस में हमारे पार्षद पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में भाजपा पार्षद शामिल थे।" सदन में एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा हुआ। हंगामे के बाद पीठासीन अधिकारी, एमसीडी आयुक्त और अन्य अधिकारी सदन से चले गए। 134 सीटों के साथ एमसीडी चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने दो उम्मीदवारों आशु ठाकुर के साथ शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। वहीं शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रेखा गुप्ता मेयर चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान प्रवेश वर्मा और रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन और गौतम गंभीर मौजूद थे।

National News inextlive from India News Desk