तीसरे ई-ऑक्शन में एमडीए ने बेची आवासीय और कमर्शियल संपत्ति, 10-15 के बीच होगा चौथा ई-ऑक्शन

Meerut। एमडीए ने ई-आक्शन में सोमवार को 19 करोड़ की संपत्ति बेची। दरअसल, एमडीए ने ई-आक्शन के लिए सोमवार की तारीख निर्धारित की थी। जिसमें आवासीय और कमर्शियल दोनों तरह की संपत्ति बेची जानी थी। लोगों को भी इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार था। इस ई-ऑक्शन से एमडीए का खजाना मजबूत हो गया। अगला ऑक्शन 10-15 फरवरी के बीच किया जाएगा।

एमडीए की झोली में हुई धनवर्षा

सोमवार को ई-ऑक्शन शुरू हुआ तो एमडीए ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संपत्ति बेचकर 19 करोड़ रूपये कमाए। यह तीसरा ई-ऑक्शन था। इससे पहले ई-ऑक्शन जुलाई 2018 में हुआ था। जिसके बाद ई-ऑक्शन बंद हो गया। जबकि दोबारा ई-ऑक्शन सितंबर 2019 में हुआ था। अब फरवरी में होने वाले चौथा ई-ऑक्शन के तहत बिक्री के लिए कमर्शियल और आवासीय कालोनी शामिल होंगी।

19 करोड़ की संपत्ति ई-आक्शन के तहत बेची गई है। अगला ई-ऑक्शन फरवरी में किया जाएगा।

राजेश कुमार पांडेय, एमडीए उपाध्यक्ष