आई एक्सक्लूसिव

- एमडीए ने तीनों योजनाओं के किसानों को दी चेतावनी

-किसानों ने निर्माणाधीन बिजली घरों का कार्य रुकवाने की दी थी चेतावनी

Meerut। किसानों के साथ मुआवजा विवाद के चलते तीन योजनाओं में फजीहत झेल रहे एमडीए ने अब सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। योजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की बाधा डालने पर एमडीए ने किसानों के साथ किए गए समझौते को निरस्त करने की चेतावनी दी है।

क्या है मामला

दरअसल, गंगानगर, लोहियानगर और वेदव्यासपुरी योजना के किसानों के साथ एमडीए ने पिछले दिनों एक समझौता किया था। इस समझौते के अनुसार तीनों योजना के किसानों को शताब्दीनगर योजना की तर्ज पर बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाना था। वेदव्यासपुरी के किसान कई बार योजना में बन रहे बिजलीघर का निर्माण कार्य बाधित कर चुके हैं।

एमडीए ने दिखाई सख्ती

एमडीए वीसी ने किसानों से किसी भी सरकारी काम में बाधा डालने पर समझौता निरस्त करने की बात कही है। इसके साथ ही ऐसा करने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।

समझौते में इस बात का जिक्र है कि यदि संबंधित योजनाओं में चल रहे विकास कार्यो को बाधित किया गया तो एमडीए समझौता निरस्त कर सकता है। ऐसे में किसानों द्वारा काम में बाधा डालने पर कार्रवाई की जाएगी।

-शबीह हैदर, चीफ इंजीनियर एमडीए