-दस लाख से होगा नाली, खड़ंजा व सीवर लाइन का काम

-एमडीए अधिकारियों ने लिया पैत्रक आवास का जायजा

Meerut : मेरठ विकास प्राधिकरण मुख्य चुनाव आयुक्त के आवास का विकास कराएगा। इसके लिए एमडीए के अधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के पैत्रक आवास लाला के बाजार का जायजा लिया। उनके पैतृक आवास के आसपास नाली, खडं़जा व सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया शुरू

मुख्य चुनाव आयुक्त का मेरठ से पुराना रिश्ता है। क्योंकि उनका पैत्रक आवास लाला के बाजार में है। एमडीए अब दस लाख रुपए की लागत से उनके आवास के आसपास नाली, खड़जा व सीवर लाइन का काम कराएगा। इसके लिए एमडीए ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पैत्रक आवास में रहता है परिवार

मुख्य चुनाव आयुक्त के पैत्रक आवास में भाई-बहन व उनका परिवार रहता है। वैसे क्षेत्रवासी यहां काफी समय से विकास करने की मांग कर रहे थे। लाला के बाजार की सड़क खस्ताहाल है। नाली गंदगी से भरी हुई है। बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या हो जाती है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के पैतृक आवास के आसपास विकास कार्य कराया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र का जायजा लिया था। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शबीह हैदर, अधीक्षण अभियंता