मीजल्स-रुबेला टीकाकरण को सफल बनाने की कवायद

PRAYAGRAJ: मीजल्स-रुबेला टीकाकरण को लेकर समाज में फैली गलतफहमियों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग धर्मगुरुओं का सहारा लेगा। इनके साथ कार्यशाला का आयोजन कर टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया जाएगा। जिससे प्रत्येक समुदाय के लोगों को बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। एनएचएम मिशन निदेशक पंकज कुमार ने इसके लिए सभी जिलों के सीएमओ को कार्यशाला आयोजित करने को कहा है।

लक्ष्य से पीछे चल रहा विभाग

स्वास्थ्य विभाग को जिले के 22 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। कई स्कूलों के पीछे हट जाने के चलते अभी तक शत प्रतिशत टीकाकारण की रूपरेखा तैयार नही हो सकी है। यही कारण है कि अब मिशन निदेशक ने खुद समस्त सीएमओ को ब्लॉकवार कार्यशाला करने को कहा है। इसमें प्रत्येक धर्म के धर्मगुरुओं सहित प्रतिष्ठित नागरिक भी शामिल होंगे। ऐसी कार्यशालाएं साल में दो बार होंगी जिनमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डीसीपीएम और यूनिसेफ का सहयोग प्रदान किया जाएगा।