- एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल

देहरादून, एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 8 अगस्त से सेकंड राउंड की काउंसिलिंग शुरू करने जा रहा है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब काउंसिलिंग दोबारा शुरू की जा रही है।

सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन

विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 8 अगस्त को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक अभ्यर्थी पंजीकरण व शुल्क जमा करा पाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने 15 से 22 जुलाई के बीच पंजीकरण कराया है, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। फाइनल सीट मैट्रिक्स 9 अगस्त को रात आठ बजे प्रकाशित की जाएगी। इसी के साथ अभ्यर्थी च्वाइस लॉक कर पाएंगे। यह प्रक्रिया 10 अगस्त को शाम पांच बजे तक चलेगी। 12 अगस्त रात 8 बजे बाद सेकंड राउंड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स आवंटित सीट पर 18 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे। विवि के कुलसचिव प्रो। विजय जुयाल के अनुसार मॉप-अप राउंड का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल बोर्ड की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।