-हरदोई के पंकज को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में, अनुराग का नहीं मिला कोई सुराग

BAREILLY: चर्चित मेडिकल स्टूडेंट अनुराग अपहरण केस में कोतवाली पुलिस ने एक और युवक को हरदोई से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि उसने ही अनुराग के मोबाइल अर्जुन को दिए थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है लेकिन अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। ऐसे में, एक बार फिर से कहा जा सकता है कि पुलिस इस केस में साढ़े 7 महीने बाद भी खाली हाथ है। सनद रहे कि 30 अप्रैल को अनुराग का अपहरण कर लिया था।

अर्जुन की निशानदेही पर पकड़ा

पुलिस ने हरदोई से पंकज सिंह पुत्र जगमोहन सिंह को पकड़ा है। वह हरदोई की देहात कोतवाली के पुरा बहादुरपुर गांव का रहने वाला है। उसका एक हाथ कटा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले हरदोई से अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अर्जुन के पास से अनुराग का एक मोबाइल मिला था। अर्जुन ने तब बताया था कि ये मोबाइल उसने एक दिव्यांग से लिए थे। वह दिव्यांग मुन्ना नाम के शख्स के पास आता था। अर्जुन से पूछताछ के बाद ही पुलिस मुन्ना तक पहुंची और फिर मुन्ना के जरिए पंकज को पकड़ लिया। फिलहाल, पंकज साफ इनकार कर रहा है कि वह अर्जुन को जानता है। उसने अनुराग के मोबाइल और अनुराग के बारे में भी किसी प्रकार की जानकारी से साफ इनकार कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हरदोई से एक शख्स को पकड़ा है, लेकिन उससे अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी वन