-पुलिस ने हरदोई से एक युवक को लिया हिरासत में

-अभी तक अनुराग का नहीं लगा सुराग, 30 अप्रैल को हुआ था अपहरण

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत गंगाशील मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अनुराग अपहरण में पुलिस को अनुराग का मोबाइल मिल गया है। पुलिस ने अनुराग का मोबाइल चला रहे युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक अनुराग का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ खुलकर नहीं बोल रही है।

13 अक्टूबर को ऑन हुआ मोबाइल

बता दें कि अनुराग 30 अप्रैल को गंगाशील हॉस्पिटल में बने हॉस्टल से घर के लिए सिंधौली निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद पिता के पास 1 करोड़ रुपए की फिरौती की कॉल आई थी। 3 मई को परिजनों ने कोतवाली में डीआईजी के आदेश पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में फिरौती में इस्तेमाल सिम बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। फिरौती की कई बार रकम कम की गई लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीें सकी थी। 13 अक्टूबर को अचानक अनुराग के मोबाइल में सिम एक्टिवेट हुआ। जिसके बाद सर्विलांस टीम ने लोकेशन निकाली तो वह सुरसा के अर्जुन का निकला। ट्यूजडे को पुलिस हरदोई के सुरसा पहुंची और अर्जुन को पकड़ लिया। अर्जुन ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया और घर में रखे तीन मोबाइल दिए लेकिन सख्ती पर उसने अनुराग का मोबाइल दे दिया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने कचहरी के पास एक व्यक्ति से करीब ढाई महीने पहले मोबाइल लिया था। युवक लंगड़ाकर चलता है।