AGRA। लोकसभा निर्वाचन के बारे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतों के सन्दर्भ में व्यय प्रेक्षक मुरारीलाल मीना, राजकुमार ने कलक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित मीटिंग में निगरानी टीम के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान व्यव प्रेक्षकों ने कहा कि नियमित रूप से चैकपोस्टों पर चैकिंग कराई जाए नकदी, शराब और भ्0 हजार से ज्यादा राशि होने पर उसे सुबूत न होने पर जब्त कर लिया जाए, आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में तीन-तीन स्टेटिक, निगरानी, वीडियो टीमों का गठन किया गया है। इससे चैकिंग के दौरान प्रत्येक गतिविधि की चैकिंग कराई जाए। रोजाना उसकी सीडी तैयार कराई जाए। इस दौरान मीटिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम फाइनेंस सीपी सिंह, एडीएम सिविल सप्लाई रमाशंकर यादव, एसडीएम जलेसर पीके गुप्ता सीटीओ डॉ। अमर सिंह, सहा। जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि मौजूद रहे।