मेरठ की कैंट विधानसभा के 3 पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रतिशत 1.95 से 8.30 प्रतिशत तक

वोटिंग प्रतिशत में रिकार्ड गिरावट पर प्रशासन में खलबली, आयोग ने तलब की रिपोर्ट

Meerut. मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के मेरठ कैंट विधानसभा के कुछ पोलिंग बूथों पर लोकतंत्र की करारी 'हार' हुई है. आधा दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों पर वोटिंग प्रतिशत सर्वाधिक कम रहा. यहां तक कि लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम पोलिंग वाले बूथ भी कैंट विधानसभा क्षेत्र के हैं.

मतदान में पिछड़ गए

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल मेरठ कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 276, कैंट बोर्ड प्राथमिक विद्यालय बीसी बाजार में 1.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस आंकड़े ने लोकतंत्र बहाली को लेकर आयोग के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान की पोल खोलकर रख दी तो वहीं वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चलाए जा रहे सर्वे अभियान की हकीकत भी बयां की है. प्रथम चरण के मतदान में सबसे कम वोट मेरठ जनपद की मेरठ कैंट विधानसभा सीट पर इन पोलिंग बूथों पर हुआ है.

सबसे कम मतदान

मेरठ कैंट विधानसभा का बूथ नंबर 276, कैंट बोर्ड प्राथमिक विद्यालय बीसी बाजार लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में खासा चर्चित रहा. इसकी वजह ये है कि पोलिंग बूथ पर सबसे कम मतदान हुआ है. यहां महज 1.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बूथ के कुल 1024 वोटर्स में से 713 पुरुष वोटर्स हैं, जबकि 311 महिला वोटर्स हैं. प्रथम चरण के चुनाव के दौरान 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर महज 20 वोट पड़े जिसमें, 10 महिला और 10 पुरुष वोटर्स शामिल थे. इसके अलावा कैंट क्षेत्र के ही कुछ पोलिंग बूथ पर भी वोटिंग प्रतिशत चौंकाने वाला है.

एक नजर-आंकड़ों पर

पोलिंग बूथ कुल वोट पड़े वोट वोटिंग प्रतिशत

276, कैंट बोर्ड प्रा.वि. बीसी बाजार 1024 20 1.95

295, प्रा.वि. तोपखाना 1107 22 1.99

277, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल 807 67 8.30

296, प्रा.वि. तोपखाना 1042 232 22.26

60, कम्युनिटी हॉल लेखानगर 895 279 31.15

294, प्रा.वि. तोपखाना 1151 411 35.71

कुल मतदान 59.47 प्रतिशत

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभाओं में सबसे कम मतदान भी मेरठ कैंट विधानसभा में हुआ है. विधानसभा क्षेत्र के 429 पोलिंग बूथ पर कुल 418042 वोटर्स हैं, जिसमें से 248603 वोटर्स ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. 135170 पुरुष मतदाता, 113231 महिला मतदाताओं के अलावा 2 थर्ड जेंडर वोटर्स ने मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 59.45 रहा, लोकसभा क्षेत्र की सभी पांचों विधानसभाओं में सबसे कम है. वहीं कुल पोलिंग बूथ में से 50 प्रतिशत ऐसे पोंिलंग बूथ हैं, जिन पर 50 प्रतिशत या उससे कम मतदान हुआ है.

आयोग ने लिया संज्ञान

मेरठ कैंट विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत में आई गिरावट पर आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनिल ढींगरा से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है तो वहीं डीएम ने अधीनस्थों को सबसे कम मतदान वाले पोलिंग बूथ चिह्नित कर 'कारण और निवारण' पर रिपोर्ट तलब की है.

मेरठ कैंट विधानसभा के कुल पोंिलंग बूथ पर वोटिंग प्रतिशत सबसे कम रहा है. प्रथम जांच में निकलकर आया कि यहां पुनर्रीक्षण अभियान के दौरान वोटर्स का सर्वे नहीं हो सका है. ज्यादातर ऐसे वोटर्स भी लिस्ट में हैं जो अब यहां नहीं रह रहे हैं. आर्मी क्षेत्र मे स्थित इन पोलिंग बूथों पर वोटिंग प्रतिशत कम रहने पर अधिकारियों के स्तर पर गहन जांच चल रही है.

रामचंद्र, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन