-डीडीओ ने विभागों को लिखा व्यवस्थाओं दुरुस्त करने के निर्देश

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ में आगमन 7 मई को प्रस्तावित है। सीएम के आगमन के मद्देनजर डीएम समीर वर्मा के आदेश पर डीडीओ अतुल मिश्र ने गुरुवार को सभी विभागों को स्वच्छता संबंधी निर्देश जारी किए है। सीएम के आकस्मिक आगमन की जानकारी से विभागों में दिनभर खलबली मची रही।

शाम तक दो रिपोर्ट

डीडीओ ने विभागों को जारी निर्देश में कहा कि सीएम किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में अपने-अपने कार्यालय के स्टॉफ को 7 मई को समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी पटलों पर स्वच्छता हो, मेजों-अलमारियों में कोई भी कबाड़ न रखा हो और हर कर्मचारी अपने नाम की पट्टिका रखे। अभिलेखों को दुरुस्त करें, पान-मसाला की गंदगी साफ कराएं। डीडीओ ने सभी विभागों को शुक्रवार शाम तक तैयारियां मुकम्मल कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

राज्यमंत्री कल मेरठ में

आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। धर्म सिंह सैनी शनिवार को मेरठ आ रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे कार द्वारा सहारनपुर से मेरठ पहुंचेंगे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद नौचंदी एक्सप्रेस से वे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।