- माइक्रोबॉयलॉजी लैब ओवरलोड, अन्य जिलों में 84 की जांच

- कई लोगों में मिले कोरोना जैसे लक्षण

Meerut । मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयलोजी लैब ओवरलोडेड हो गई है। इसके चलते जहां शुक्रवार को मेरठ का एक भी सैंपल जांच नहीं हो सका। वहीं अन्य जिलों के 84 सैंपल्स की जांच की गई। इस दौरान 5 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसमें सभी जमाती शामिल हैं। इसमें तीन शामली, एक बागपत और एक सहारनपुर जिले का मरीज है। सभी मरीज बांग्लादेश व नेपाल से आए हुए थे। जबकि 79 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को 7 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं । सभी को होम आईसोलेट किया गया है।

फैक्ट फाइल

मेरठ शहरी क्षेत्र में हुआ सर्वे

टोटल टीम- 263

कुल घर कवर हुए - 41325

कुल जनसंख्या कवर हुई- 184575

कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज मिले - 7

सभी को क्वारंटीन किया गया है।

सरधना में हुआ सर्वे

कुल टीम- 25

कुल घर- 2165

कुल जनसंख्या- 15814

कोरोना जैसे लक्षण मिले - 2

सभी को होम क्वारंटीन किया गया है

मेरठ से भेजे गए सैंपल- 53

जांच हुई -0

मेिडकल कॉलेज में आईसोलेट मरीजों की संख्या- 20

पांचली खुर्द में आईसोलेट हुए मरीजों क संख्या- 4

प्राइवेट मेिडकल कॉलेज में क्वारंटी - 105

जैन कॉलेज सरधना में 37

- परतापुर के शेल्टर होम में 21

- हेल्पलाइन के जरिए मिले सर्विलांस

में रखे मरीज- 7276

जमाती मिले- 330

लेबर- 814

----

माइक्रोबॉयलॉजी लैब में 10 जिलों के सैंपल टेस्ट हो रहे हैं। मेरठ का शुक्रवार को सैंपल जांच नहीं हुआ। शनिवार को भेजे गए सैंपलों की जांच होगी

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ।