- बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुर्ती पैंठ का रास्ता किया साफ

- तीस से अधिक काटे गए चालान, ठेले वालों ने किया विरोध

Meerut: लालकुर्ती पैंठ से अतिक्रमण का सफाया कर दिया गया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैंठ में जमा ठेलों वालों को खदेड़ दिया। दुकान से बाहर अतिक्रमण करने वाले करीब फ्0 दुकानदारों का चालान काटा गया। भारी पुलिस बल देखकर विरोध करने वाले भी चुप हो गए।

क्या है मामला

शुक्रवार सुबह एसपी सिटी ओमप्रकाश, एएसपी संकल्प शर्मा व एसओ लालकुर्ती विजय सिंह भारी फोर्स के साथ पैंठ पर पहुंच गए। उन्होंने दुकानदारों से सामान दुकान से बाहर रखने पर चेतावनी दी। इस दौरान कई चालान भी काटे गए। करीब भ्0 से अधिक ठेले सड़क पर जमा थे। एसपी सिटी ने लाठी फटकारते हुए भगा दिया। बेगमपुल सड़क किनारे लगी रेहडि़यों भी हटाया गया। इस दौरान ठेले वालों व दुकानदारों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।

दुकानदारों को चेतावनी

पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली। अचानक पुलिस कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए दुकानदारों का सामान अंदर करा दिया। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।