- केजीएमयू में बैठे-बैठे डॉक्टर ने देखे दूर-दराज के 12 मरीज

LUCKNOW :

दूर-दराज के मरीजों को जब केजीएमयू के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की घर बैठे सलाह मिली तो उनका आधा दर्द खुद ही दूर हो गया। उन्हें भी इलाज के लिए यहां आना भी नहीं पड़ा। केजीएमयू ने सोमवार को अपनी टेली मेडिसिन सेवा शुरू की है। पहले दिन पल्मोनरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने लखनऊ और मेरठ के वेलनेस सेंटर्स में आये मरीजों को लाइव सलाह दी और दवाएं भी बताई।

12 मरीज देखे गये

टेली मेडिसिन की नोडल इंचार्ज डॉ। शीतल वर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक टेली मेडिसिन के तहत मरीज देखे गए। प्लमोनरी डिपार्टमेंट के डॉ। दर्शन बजाज ने करीब 12 मरीजों को देखा। ये मरीज राजधानी के छितवापुर, बारावांकला, त्रिवेदी नगर, आईआईएम रोड और सेवा सदन के वेलनेस सेंटर शामिल थे। वहीं मेरठ के राजपुरा, फफूंदा, लीना, अगवांपुर और धौडली वेलनेस सेंटर को जोड़ा गया था।

सभी विभाग को करना है शामिल

डॉ। शीतल ने बताया कि टेली मेडिसिन की मदद से दूरदराज के लोगों को भी केजीएमयू के बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। यहां के सभी स्पेशलिस्ट विभागों के डॉक्टर्स द्वारा टेली मेडिसिन से जल्द सलाह दी जाएगी। मंगलवार को मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष टेलीमेडिसिन में अपनी सेवा देंगे।