-नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन तक हुए महज 3 नामांकन

-विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों पर नामांकन फार्म लेने आए दावेदार

-टिकट फाइनल होते ही कैंट सीट से परविंदर ने लिया फार्म

Meerut : नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने लावलश्कर के साथ नामांकन किया। भाजपा सासंद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ दक्षिण से विधायक रविंद्र भड़ाना के साथ सोमेंद्र ने एसडीएम हर्षिता माथुर की कोर्ट में नामांकन किया। एक अन्य नामांकन मेरठ शहर सीट से हुआ। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने लिए।

अब तक 3 दावेदार

गुरुवार को मेरठ शहर क्षेत्र में एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ था। हिन्द उत्थान निर्माण दल के अमित शर्मा ने नामांकन किया है। शुक्रवार को शहर सीट पर ही वसीमुल हसन जैदी ने सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरा नामांकन मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने किया।

2 घंटे से अधिक लगा समय

शुक्रवार को अपराह्न 2:30 बजे नामांकन कक्ष में दाखिल हुए भाजपा प्रत्याशी की समस्त औपचारिकताओं को पूरा होने में 2 घंटे से अधिक का समय लगा। वे करीब पौने पांच बजे नामांकन कक्ष से बाहर निकले। समर्थकों के साथ-साथ कक्ष के बाहर मौजूद लोगों में इस बार की चर्चा रही, हालांकि एसडीएम हर्षिता माथुर का कहना था कि पहला नामांकन दाखिल हो रहा था, प्रक्रिया में वक्त लगता है।

-----------------

106 दावेदार ले गए नामांकन पत्र

मेरठ: नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। शहर विधानसभा सीट पर हिन्द उत्थान निर्माण दल के अमित शर्मा ने नामांकन किया है। मेरठ जनपद में सभी विधानसभा सीटों पर अमित का पहला नामांकन है तो वहीं विभिन्न विधानसभा सीटों पर दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए हैं।

-45 हस्तिनापुर विधानसभा (सुरक्षित)

शुक्रवार को प्रक्रिया के चौथे दिन राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी कुसुम पत्‍‌नी संदीप प्रधान ने नामांकन पत्र लिया। शुक्रवार तक कुल 11 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिया।

-46 किठौर विधानसभा

बसपा प्रत्याशी गजराज सिंह पुत्र बाले सिंह निवासी-बादलपुर गौतमबुद्धनगर, निर्दलीय मोहम्मद शमशाद पुत्र तौफीक, ग्राम जई, मवाना के अलावा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी मोहम्मद हाशिम पुत्र जान मोहम्मद ने नामांकन पत्र हासिल किया है। शुक्रवार तक 14 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने लिए।

-47 मेरठ कैंट विधानसभा

नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी सतीश चंद्रा पुत्र गेंदा सिंह, हिन्द उत्थान निर्माण दल के कृष्ण कुमार यादव पुत्र शिवलाल, निर्दलीय श्रीमती जयावती पत्‍‌नी लवपाल सिंह, निर्दलीय उपदेश वशिष्ठ पुत्र रामानंद शर्मा एवं सपा प्रत्याशी परविंदर सिंह ईशू पुत्र अमरीक सिंह ने नामांकन किया। मेरठ कैंठ विधानसभा से 4 दिनों में 21 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए।

-48 मेरठ शहर विधानसभा

सर्व समाज पार्टी के मुर्तजा खान, निर्दलीय महफूल, कपिल कुमार और बालकराव शर्मा ने शुक्रवार को शहर विधानसभा सीट पर नामांकन पत्र लिया। 4 दिन में 22 नामांकन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए।

-49 मेरठ दक्षिण विधानसभा

मुर्तजा खान पुत्र मुम्ताज खान हापुड़ रोड, हरी सिंह आजाद पुत्र मन्नू सिंह गढ़ रोड, रामसरन पुत्र सुखवीर ंिसह मोहकमपुर, आजाद सैफी पुत्र हाजी इस्लामुद्दीन और त्रिलोकचंद्र शर्मा पुत्र भीमसेन शर्मा निवासी-शास्त्रीनगर ने गुरुवार नामांकन किया। तीसरे दिन तक कुल 20 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए।

-44 सरधना विधानसभा

भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार पुत्र रमेश चंद्र और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी संजीव कुमार पाल ने नामांकन पत्र लिया। शुक्रवार तक कुल 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए।

-43 सिवालखास

निर्दलीय हरेंद्र पुत्र सतपाल और विक्रांत चौधरी पुत्र कमल सिंह ने शुक्रवार को नामांकन फार्म लिया। अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिए।

---

बड़ी योजनाओं का पूरा कराऊंगा: सोमेंद्र

नामांकन कक्ष से बाहर निकलते हुए भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने आई नेक्स्ट को बताया कि वे मेरठ की बड़ी और तंत्र में उलझी योजनओं का पूरा करने का काम करेंगे। जुर्रानपुर रेलवे ओवर ब्रिज, इनर रिंग रोड, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के अलावा मेरठ को स्मार्ट सिटी घोषित कराया जाएगा। पाइप लाइन में अटकी मेट्रो योजना और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धरातल पर लाया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता से होगा।