कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 12वें सीजन में भारत की निखत जरीन ने थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है। निखत ने यह गोल्ड मेडल 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है। निखत अपनी प्रोफेसनल लाइफ के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहती है। निखत बचपन से ही लाइमलाइट में रही है, आइए जानते है निखत को थोड़ा और करीब से।

निखत का जन्म निजामाबाद, तेलंगाना में हुआ था। अपने जन्म के बाद से ही वह सुर्खियां बटोर रही हैं। निखत ज्यादा लाइमलाइट में तब आयी जब निखत ने 2011 में 50 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीती।
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

निखत ने अपनी ट्रेनिंग अमेरिकी कोच रॉन सिम्स के साथ विजयनगर के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में पूरी की। 2019 में निखत ने मैरी कॉम को विश्व चैंपियनशिप 2019 के लिए मैरी के ऑटोमेटिक चयन के बाद लड़ने की चुनौती दी थी हालाँकि, निखत के पास ओलंपिक क्वालीफायर में एक स्थान के लिए मैरी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका था। मैरीकाॅम ने निखत को आसानी से 9-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में एक स्थान अर्जित किया था।
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

निखत सोशल मीडिया में भी अपनी खूबसूरती से खूब धमाल मचाती रहती है। निखत की जीत के बाद निखत की मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निखत एक दिन ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीते।
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

2019 के थाईलैंड ओपन में निखत ने रजत पदक जीता था। इसके बाद 2019 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीतने के बाद इसी साल निखत ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में गोल्ड मेडल जीता। निखत ने 2019 इंडिया ओपन में कांस्य पदक और स्ट्रैडजा मेमोरियल, 2022 में स्वर्ण पदक भी जीता है।
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

निखत जरीन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पाॅचवी भारतीय महिला बन गयी है। निखत की जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते है। निखत के अलावा मनिषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग और प्रवीण हुड्डा ने 63 किलो भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया है।
फोटो साभार : इंस्टाग्राम