-गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस आशंकित, सरस्वती पूजा को लेकर भी सतर्क

-एसएसपी ने आफिसर्स की मीटिंग में दिये कई आदेश

PATNA : गणतंत्र दिवस पर नक्सली कहीं काला झंडा न लहरा दे या फिर तिरंगा फहराने का विरोध न कर दें। इसे लेकर पटना पुलिस आशंकित हैं। यहीं नहीं सरस्वती पूजा में भी असामाजिक तत्व अपनी मंशा में कामयाब न हो जाये इसे लेकर भी पूजा ध्यान दिया जा रहा है। गुरूवार को एसएसपी जितेन्द्र राणा ने पुलिस आफिसर्स के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये। इसमें खासतौर से पटना के नक्सल अफेक्टेड एरिया में नक्सलियों की एक्टिविटी से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इस बात की भी आशंका जताई गई कि कहीं नक्सली तिरंगा फहराने का विरोध न करे और न ही काला झंडा दिखा दे। पहले से ही ऐसे इंपुट को लेकर सतर्क रहना है। इस बड़े आयोजन को लेकर पहले से ही आईबी और स्पेशल ब्रांच की ओर के कई तरह की सूचनाएं दी गई है। साथ ही आतंकी हमले को लेकर भी अलर्ट किया गया है। एसएसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि नक्सलियों को लेकर पुलिस सतर्क है कहीं वे विरोध न करें या फिर काल झंडा न दिखा दे इसे लेकिन सभी पुलिस आफिसर्स को दिशा निर्देश दिया गया है।

हॉस्टल में भी फ्लैग मार्च

इस बार सरस्वती पूजा को लेकर भी पुलिस ने कई तरह के आदेश थानाध्यक्षों को दिया है। विसर्जन से लेकर लाइसेंस और विवादित जगहों पर खास ख्याल रखने को कहा गया है। इसके साथ ऐसे सभी जगहों की वीडियोग्राफी कराने को बोला गया है। एसएसपी ने बताया कि हॉस्टल्स को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट है। सभी जगह फ्लैग मार्च करवाया जायेगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले से ही हॉस्टल और कॉलेजों के पास का एरिया चंदा को लेकर सेंसेटिव बना हुआ है। कोई बड़ी वारदात न हो जाये इसके लिए टाइट सिक्योरिटी रखी जायेगी।