यह भी जानें

40 हजार पैसेंजर्स का डेली जंक्शन से होता है आवागमन

-25 जून से 9 जुलाई तक पहले तय किया गया था ब्लॉक

-25 ट्रेनें चल रही हैं कैंसिल अभी

-2 नंबर प्लेटफॉर्म के ट्रैक पर चल रहा है मरम्मत का काम

-70 परसेंट अभी तक पूरा हुआ है काम

-बरेली-लखनऊ की ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल होने से परेशान हो रहे पैसेंजर

-स्टेशन पर घंटों इंतजार के बाद अचानक से ट्रेनों के कैंसिल होने का हो जाता अनाउंसमेंट

बरेली : पिछले 14 दिनों से चल रहे मेगा ब्लॉक से पैसेंजर को आज भी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि जंक्शन के प्लेटफार्म-2 पर अभी भी ट्रैक मेंटिनेंस का 30 परसेंट काम बचा हुआ है। इसकी वजह से बरेली और लखनऊ के बीच चलने वाली 25 ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी शहर से लखनऊ अपडाउन करने वाले पैसेंजर्स को झेलनी पड़ रही है। वहीं ट्रेनों के इंतजार में पैसेंजर घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करते हैं और बाद में उन ट्रेनों के अचानक कैंसिल करने का अनाउंसमेंट कर दिया जाता है।

चल रहा मेंटिनेंस का काम

लखनऊ के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 की जर्जर रेलवे लाइन दुरस्त करने करने का काम 25 जून से शुरू हुआ था। आगामी 9 जुलाई तक रेलवे को अपना काम पूरा करना था। जिसके चलते यहां से 25 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं थी। जिससे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ के प्लेटफार्म नंबर-1 में कार्य सबसे ज्यादा पेंडिंग पड़ा हुआ है। जबकि बरेली के प्लेटफार्म नंबर-2 का कार्य अभी तक 70 प्रतिशत तक पूरा हुआ है।

यह ट्रेनें चल रहीं कैंसिल

नई दिल्ली- बरेली इंटर सिटी

बरेली- वाराणसी एक्सप्रेस

देहरादून- जनता एक्सप्रेस

फैजाबाद- दिल्ली एक्सप्रेस

पद्मावती एक्सप्रेस

दिल्ली- फैजाबाद एक्सप्रेस

दानापुर- आनंद विहार एक्सप्रेस

देहरादून- वाराणसी जनता एक्स।

अलीगढ़- बरेली पैसेंजर

लखनऊ- सहारनपुर पैसेंजर

बरेली- प्रयागघाट पैसेंजर

दिल्ली- मुरादाबाद पैसेंजर

अलीगढ़- बरेली पैसेंजर

बरेली- मुरादाबाद पैसेंजर

प्रयागराज- बरेली पैसेंजर

बरेली- बंदीकुल पैसेंजर

वर्जन

लखनऊ और बरेली के प्लेटफॉर्म की मरम्मत के चलते 25 से 9 जुलाई तक मेगा ब्लॉक लिया गया था। काम पूरा न होने के चलते दो दिन और बढ़ा दिया गया है।

-सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक बरेली